-7.2 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

Dhanapur: जनता से किए हुए वादों के प्रति गंभीरता दिखाएं जनप्रतिनिधि

- Advertisement -

धानापुर तहसील व नगवां-चोचकपुर पुल को धानापुर विकास मंच द्वारा आयोजित धरने पर वक्ताओं ने भरी हुंकार

धानापुर(Dhanapur): धानापुर विकास मंच द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को धानापुर को तहसील और नगवां चोचकपुर घाट पर पक्के पुल के निर्माण के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। धरना के दौरान चौदह दिन का समय देते हुए धानापुर विकास मंच चेताया कि अगर कोई निर्णय नहीं लिया जाता तो धानापुर के विकास को लेकर अपनी मांगों को मजबूती रखने का काम किया जायेगा।

इस दौरान संयोजक गोविंद उपाध्याय ने कहा कि धानापुर क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब नगवां-चोचकपुर घाट पर पक्का पुल और धानापुर में तहसील की स्थापना होगी। कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दोनों मांगों पर सिर्फ जनता को छलने का काम किया है। जबकि चुनावी दौरे के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री ने धानापुर में जनसभा के दौरान भी वादा किया था। वक्ताओं ने एक एक कर अपने संबोधन में कहा कि धानापुर तहसील बनाए जाने के सारे मानकों को पूरा कर रहा है, बावजूद इसके जन प्रतिनिधियों के उपेक्षा के चलते वर्षों से यह मांग लंबित चली आ रही है। इसके आज तक पूरे किए जाने की मजबूत पहल जनप्रतिनिधियों के द्वारा नहीं की गई। जबकि स्थानीय जनता इस मुद्दे को लेकर काफी मुखर है और चाहती है कि धानापुर के विकास के साथ ही उसके विकास के लिए जनप्रतिनिधि प्रयास करें। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए धानापुर सहित आस पास के गांव के लोगों को यह मंशा पूरी होती नही दिख रही है। चेताया कि चौदह दिन में अगर इन दोनों मुद्दों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है तो इस धरना आमजन के समर्थन ने बड़ा स्वरूप दिया जाएगा।

जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने कहा कि धानापुर को तहसील बनाए जाने की मांग जायज है। इसे लेकर चुनावों में जनप्रतिनिधियों जो गंभीरता और तत्परता दिखायी थी उसे कायम रखते हुए चोचकपुर-नगवां पक्का पुल निर्माण के साथ ही धानापुर को तहसील का दर्जा देकर पूरा करने की जरूरत है। जनता से किए हुए वादों को लेकर जनप्रतिनिधियों को गंभीरता दिखाई चाहिए। कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चुनावी सभा में कही हुई बात पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे में जनता का सरकार से भरोसा उठना लाजिमी है। धरने में धानापुर विकास मंच के संयोजक गोविंद उपाध्याय, हरवंश सिंह, डा.नरेंद्र देव शर्मा, राजेश यादव, जय प्रकाश सिंह, मनोज उपाध्याय, शिवपूजन, शशि रस्तोगी, नईमुल खान, सत्यदेव यादव, अवधेश मिश्रा, नंद कुमार पांडेय, आशुतोष सिंह मिंटू‚ दीनानाथ श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights