-6.9 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

Railway: ठंड व कोहरे में ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों का हाल बेहाल

- Advertisement -

17 घंटे विलंब से चली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस

डीडीयू नगर(DDU Nagar): शीतलहर, ठंड व कोहरे के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन कम और धीमी गति से चल रहे है। वहीं ट्रेनों के आने जाने का समय निश्चित नहीं रह गया है। ठंड और कोहरे के कारण ट्रेन कब आएगी और कब जाएगी इसका पता नहीं चल रहा है। ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है। ट्रेनों की टाइमिंग बताने वाले ऐप भी ट्रेनों की टाइमिंग सही नहीं बता पा रहे हैं, जिससे यात्रियों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार को सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 17 घंटे की देरी से रवाना हुई। एक तरफ रेल मंत्रालय ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने में जुटा है। दूसरी तरफ मौसम रेलवे को मात दे रही है। कोहरे के कारण एक दिसंबर से एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त किया गया और कई ट्रेनों के फेरों में कमी की गई। कोहरे में सुरक्षित ढंग से ट्रेनों को चलाने के लिए ट्रेनों के इंजनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाई गई। बावजूद इसके ट्रेनों की लेटलतीफी पर ब्रेक नहीं लगी है। शनिवार की शाम चार बजे तक डाउन अजमेर सियालदह एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से रवाना हुई। इसी तरह नई दिल्ली राजेन्द्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस सा़ढ़े 15 घंटे, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस साढ़े चौदह घंटे, दून एक्सप्रेस एक घंटे, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस सवा 17 घंटे लेट रही। वहीं हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस सा़ढ़े 17 घंटे, भगत की कोठी एक्सप्रेस सवा घंटे, भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 18 घंटे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पौने 11 घंटे, चंबल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, नंदन कानन एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, लोकमान्य रांची विकली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, मगध एक्सप्रेस चौदह घंटे लेट रही।

इसी तरह नार्थईस्ट एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, कोटा पटना एक्सप्रेस आठ घंटे, गंगा सतलज डेढ़ घंटे, झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पांच घंटे, आगरा कैंट कोलकाता एक्सप्रेस तीन घंटे, नेताजी एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, मुंबई मेल सवा घंटे, सीमांचल एक्सप्रेस पांच घंटे, फरक्का एक्सप्रेस नौ घंटे, महानंदा एक्सप्रेस चार घंटे, जोधपुर एक्सप्रेस सवा सात घंटे लेट रही। जबकि दुरंतो एक्सप्रेस आठ घंटे, एसएमवीटी बेंगलुरू दानापुर स्पेशल फेयर सोलह घंटे की देरी से चल रही थी। वहीं अप की ओर जाने वाली पुणे जसीडीह विकली एक्सप्रेस सवा दस घंटे, महाबोधि एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट रही। इसी तरह आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस सवा घंटे, सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, अप ब्रह्मपुत्र मेल साढ़े 11 घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, पुणे दानापुर एक घंटे की देरी से चली। जबकि भागलपुर आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस छह घंटे, राजेन्द्रनगर नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे लेट रही। स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में धूप में अपने शरीर को सेंकते रहे।

-Young Writer, Railway News

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights