चंदौली में सोमवार को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मना बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन
जन्मदिन कार्यक्रम में बसपाइयों ने मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का लिया संकल्प
चंदौली(Chandauli) बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन सोमवार को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बिछियां स्थित एक लान में जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में बसपाई जमा हुए। इस दौरान भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर व बहुजन समाज के संस्थापक काशीराम के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बसपा सुप्रीमो को आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा को बड़ी जीत दिलाते हुए प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि व बसपा के वाराणसी मंडल प्रभारी डा.विनोद कुमार ने कहा कि आज हम सभी को संकल्प लेने की जरूरत है कि आगामी लोकसभा में एक-एक वोट बहुजन समाज पार्टी को देंगे और दिलाने का काम करेंगे। यही नहीं बसपा से अन्य वर्गों को जोड़ने के लिए गांव-गांव जनसम्पर्क किया जाएगा। जिसके माध्यम से दलितों व अतिपिछड़ों को बसपा की नीतियों और सिद्धांतों को अवगत कराने का काम आगामी दिनों में होगा। बहुजन समाज पार्टी में ही समाज के सभी वर्गों का हित निहित है। कहा कि बसपा के शासनकाल में दलितों, अल्पसंख्यकों व अतिपिछड़ों के साथ ही शोषित वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखकर योजनाएं लागू की गई। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था के लिए आज भी बसपा के शासनकाल को याद किया जाता है।
जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि बहुजन समाज के लोग अपने बूथ को मजबूत करें और एक-एक वोट को पार्टी में जोड़ और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें, ताकि बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी भारी मतों से जीते यही बहन मायावती के जन्मदिन की उपहार होगा। इसके लिए हम सभी को मिलकर अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाना होगा।
जिला प्रभारी तिलकधारी बिंद कहा कि मायावती के जन्मदिन पर सभी कार्यकर्ता अपने घर-घर में एक-एक काशीराम बनाने की कोशिश करें ताकि समाज का उत्थान हो सके। जब तक समाज का उत्थान नहीं होगा तब तक किसी भी समाज का भला नहीं हो सकता है। इस दौरान सुभाष चंद्र, विकास आजाद, राकेश शर्मा, अर्चना, छोटू भारती, बनारसी राम, राजन खान, उमापति राम, संतोष भारती, विनोद प्रधान, विजय बहादुर, धर्मराज, श्रीकांत मौर्या, पन्ना लाल भारती, अमरेश कुमार, श्रीभगवान, मुरलीधर, वेद प्रकाश, डा. चन्द्रिका, फूलचंद राम आदि उपस्थित रहे।