चंदौली(Chandauli): जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीतलहर की संभावना को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा-1 से 8 तक के परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में को 16 व 17 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। उक्त आदेश से अवगत कराते हुए बीएसए ने निर्देश दिया कि कक्षा-1 से 8 तक कक्षाओं में शिक्षण कार्य बंद रहेगा तथा छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। वहीं परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक व अन्य कर्मी विद्यालय में उपस्थित होकर प्रशासकीय कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
विदित हो कि इन दिनों तक में भीषण ठंड पड़ रही है। ऐसे में बच्चों के सेहत को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने जनपद में संचालित कक्षा-1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 17 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है। इस दौरान यदि कोई भी विद्यालय संचालित होता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। हालांकि बीएसए ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व गैरहाजिरी पर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।