इलिया(Chandauli): किसान विकास मंच की बैठक मंगलवार को भिटियां गांव के शिव मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें मंच के पूर्व अध्यक्ष जयराम सिंह के निधन पर शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय सिंह के दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान हुई शोक सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय जयराम सिंह व्यक्तित्व के धनी थे, उन्होंने एनटीपीसी में जीएम पद की नौकरी से रिटायर होने के बाद समाजसेवा का रास्ता चुना और किसान विकास मंच के अध्यक्ष बनाकर किसानों की समस्याओं के लिए संघर्ष किया। अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद भी वह किसानों के खाद, बीज, पानी की समस्या के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहे। किसानों के लिए सदैव संघर्षशील रहने वाले जयराम सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनके समर्पण और त्याग को सदैव याद किया जाता रहेगा तथा उनका किसान आंदोलन किसान विकास मंच के इतिहास में दर्ज होगा। सभा के दौरान लोकगीत गायक कैलाश यादव तथा कृपाशंकर सिंह पटेल ने अपने-अपने गीत व काव्य रचना सुनाकर स्वर्गीय सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय, डा.उमेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, त्रिलोकी नाथ यादव, सुरेंद्र चौहान, मुन्नन पांडेय, राम भरत सिंह, राम अवतार चौबे, श्यामलाल मौर्य, सुरेश मौर्य, इंद्रदेव यादव, राजेश्वर सिंह, संजय सिंह, हबिलाष यादव आदि किसान मौजूद रहे।