11.60 लाख रुपया व 80 लाख रुपये की जमीन के कागजात बरामद
डीडीयू नगर(DDU Nagar): डीडीयू मंडल के आरपीएफ कार्यालय में तैनात युवराज सिंह ने आरपीएफ कर्मियों के करोड़ो रुपए हेराफेरी कर अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिया था। जांचोंपरान्त कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मंगलवार को पुलिस विभाग के सीनियर एकाउंटेंट नरेंद्र राय व एसआई जनक सिंह मंगल कार्यालय में पहुंचकर कंप्यूटर व अन्य अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया। जिला पुलिस की जांच पटल से मंडल कार्यालय में हड़कंप मचा रहा।
गौरतलब हो कि युवराज सिंह के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय से पुलिस कस्टडी से रिमांड में लेकर युवराज सिंह द्वारा गबन किये गये सरकारी धन व उसी धन से क्रय की गयी जमीन के कागजात करने के सम्बन्ध में पूछताछ किया था।जिससे वह कई राज उगले। उसके कैलाशपुरी स्थित किराए के आवास से 11.6 लाख रुपया व 80 लाख रुपये की जमीन के कागजात बरामद किया गया। जानकार सूत्रों का कहना है कि 2019 से युवराज अपने कामों को अंजाम देने लगा था जिसका कानों का किसी को खबर नहीं लग सका जांचों प्रधान मामले का खुलासा होने पर सहायक सुरक्षा आयुक्त एसएन राम ने कोतवाली पहुंचकर युवराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी आज भी गहनता से जांच पड़ताल किया गया। जिला अकाउंटेंट अधिकारी नरेंद्र राय ने कहा कि जब भी आवश्यकता होगी सहायक अकाउंटेंट पत्रावलियों के साथ उपस्थित होंगे।