शहाबगंज(Chandauli): चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने भतीजे के बसपा में शामिल होने की खबरों को राजनीतिक साजिश करार दिया। कहा कि उनकी राजनीतिक छवि को क्षति पहुंचाने के लिए यह षड्यंत्र किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके भतीजे डा. प्रभात चौधरी है जो चिकित्सा सेवा के क्षेत्र से जुड़े हैं और राजनीति से उनका कोई वास्ता सरोकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक में लम्बे समय तक सक्रिय भूमिका निभाने का काम उनके द्वारा किया गया है। ऐसे में लोकसभा चुनाव-2024 को देखते हुए उनके राजनीतिक छवि को खराब करने का निरंतर प्रयास किया गया है। हाल ही में सुर्खियों में आयी उनके भतीजे के बसपा में शामिल होने की खबर भी इसी षड्यंत्र का हिस्सा है। कहा कि उनका भतीजे डा. प्रभात चौधरी चिकित्सक हैं जो अपने कार्यस्थल पर लोगों को चिकित्सा सेवा मुहैया कराने का काम करते हैं। इसके अलावा मेरे बहुत से नाते-रिश्तेदार हैं जिन्हें बसपा में शामिल करार राजनीति की जा रही है। कहा कि वह इस वक्त समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र की जनता से उनका जुड़ाव व लोकप्रियता बढ़ी है। ऐसे में मेरे राजनीतिक नुकसान के लिए आए दिन तरह-तरह के षड्यंत्र किए जा रहे हैं ताकि सुर्खियों के जरिए उन्हें राजनीतिक व्यक्तित्व को क्षति पहुंचायी जा सके। ऐसी खबरों से उनका कोई सरोकार नहीं है। वह अपने व अपनी पार्टी के लिए मिशन-2024 को फतह करने की तैयारियों को सुदृढ़ करने में जुटे हुए हैं।