District Democratic Bar के महामंत्री बनने के बाद और मजबूती से रखेंगे अधिवक्ता व चंदौली हित की बात
चंदौली(Chandauli): जनपद चंदौली के न्याय के लिए लड़ी गई लड़ाई व संघर्ष का जब भी जिक्र होगा। इसके नायक व अगुवा रहे अधिवक्ता झन्मेजय सिंह हमेशा याद किए जाएंगे। जी हां! बात उसी झन्मेजय सिंह की हो रही है, जिन्होंने चंदौली के हित, हक और अधिकारों के लिए लम्बी लड़ी लड़ाई। संघर्ष व आंदोलन का उनका यह सफर बहुत ही मुश्किलों भरा रहा। बावजूद इसके वह मजबूत चट्टान की तरह तटस्थ रहे। इस दौरान उन्होंने वह सबकुछ किया जो चंदौली के इतिहास में कभी नहीं हुआ और ना ही निकट भविष्य में ऐसा कुछ होने की उम्मीद ही है। चंदौली से दिल्ली की पैदल यात्रा उनके संघर्ष की उम्दा नजीर है।
अधिवक्ता व चंदौली के हित को सर्वोपरि मानने वाले झन्मेजय सिंह बुधवार को एक बार फिर डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के महामंत्री निर्वाचित हुए हैं। ऐसे में उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन व संघर्षों के साथी रहे सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया और अपनी समस्त उपलब्धियों व जीत का सेहरा चंदौली के अधिवक्ताओं के सिर बांधा। कहा कि यदि उन्हें चंदौली के लड़ी गई लड़ाई व संघर्ष के नायक के रूप में देखा रहा है तो वह उनकी नजर में तमाम अधिवक्ता उस लड़ाई का नायक हैं जिन्होंने आंदोलन को विषम हालात में मजबूत पिलर की तरह खड़ा रखा और उसे मजबूती के साथ बांधे रखा। खैर! चंदौली और चंदौली की जनता और यहां के अधिवक्ता हाल के वर्षों में घटे घटनाक्रम की जब भी चर्चा करेंगे, तब उन्हें अधिवक्ता झन्मेजय सिंह द्वारा आंदोलन को वृहद स्वरूप देने, आंदोलन को बिखरने से बचाने और सत्ता व राजनीतिक दबाव के बावजूद अधिवक्ताओं व चंदौली के हित को चुनने के लिए साहसिक निर्णय की चर्चा जरूर होगी। अब जब वह डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के महामंत्री चुने गए हैं। ऐसे में अब उन्हें बार का बल भी मिलेगा। उम्मीद है अब झन्मेजय सिंह और ताकत, स्थितिरता, साहस व मजबूती से अधिवक्ता हित व चंदौली के विकास की बातों को शासन-प्रशासन के साथ-साथ जिम्मेदार अथारिटी के समक्ष रखेंगे और पूरा करने की दृढ़ता को दिखाएंगे। नया दायित्व मिलने के बाद अधिवक्ता झन्मेजय सिंह ने कहा कि अधिवक्ता और चंदौली हित में लड़ी जा रही लड़ाई अनवरत जारी रहेगी। अधिवक्ता हितों के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया।