कचहरी में अलाव का बंदोबस्त नहीं होने से नाराज दिखे अधिवक्ता
चंदौली(Chandauli):जिले में भीषण ठंड व शीतलहर के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बुधवार सुबह-सुबह घना कोहरे का प्रकोप वाहनों की रफ्तार में बाधक रहा। इसके बाद आसमान पर छाई-बदली और धुंध के चलते पूरे दिन धूप नहीं निकली। जिसके कारण लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल सकी। पूरे दिन गलन और ठिठुरन के कारण लोगों को गर्म कपड़ों में भी कंपकंपी छूटती ही रही। भीषण सर्दी के प्रकोप के कारण लोगों की रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित रहे, वही सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे। सर्दी का असर मुख्य सड़कों से लेकर बाजारों तक नजर आया। बाजारों मोहल्लों में लोग जगह-जगह अलाव जला कर तापते नजर आए। शाम होते ही बर्फीली हवाओं से ठिठुरन बनी रही। तेज ठंड के कारण बाजारों में जल्दी ही सूनापन छा गया और दुकानें भी जल्दी बंद होने लगी।
दूसरी ओर इस कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण चंदौली कचहरी में अधिवक्ता खुद को ठंड से बचाव के लिए पेड़ों की सूखी टहनियों, पत्तों को जलाकर खुद को ठंड से बचाव करते नजर आए। अधिवक्ताओं ने कहा कि आमजन को न्याय दिलाने के लिए कार्यरत अधिवक्ताओं के लिए कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस तरह शीतलहर व ठंड का प्रकोप है उसे देखते हुए चंदौली कचहरी परिसर में जगह-जगह अलाव का बंदोबस्त किया जाए, ताकि अधिवक्ता व वादकारियों को कडाके की ठंड में ठिठुरना न पड़े।