-5.9 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

अक्षत व भभूत नहीं, जनता को जमीन, आवास व रोजगार की जरूरत : अनिल पासवान

- Advertisement -

चंदौली(Chandauli): देश व प्रदेश की सरकारें सरकारी धन का दुरुपयोग कर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा में कर रही हैं, जबकि शंकराचार्य के अनुसार मंदिर का पूरा निर्माण हुए बिना प्राण प्रतिष्ठा करना गलत है, जिससे यह साबित होता है की भाजपा मंदिर निर्माण का माहौल बनाकर 2024 के चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है किंतु विपक्ष मुक्त संसद व संघर्ष मुक्त सड़क की साजिश करने वाली भाजपा को यह समझना होगा की जनता अपने मूलभूत अधिकार जमीन, आवास, रोजगार, सस्ती शिक्षा व सस्ते इलाज के लिए संघर्षरत है। जनता को अक्षत, भभूत नहीं जमीन, आवास, रोजगार, सस्ती शिक्षा व सस्ते इलाज की जरूरत है। उक्त बातें अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राज्यव्यापी आह्वान पर बिछियां धरनास्थल पर आयोजित एकदिवसीय धरने को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कही।

इस दौरान भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह ने कहा कि लोकसभा के चुनाव करीब आ रहे हैं। अच्छे दिन, काला धन वापस लाने, हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने, किसानों की आयु दोगुनी करने जैसे वादों के जुमला बन जाने के बाद आगामी चुनाव में भाजपा राम के नाम पर वोट मांगने की जगत कर रही है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का पूरे देश में एक अभूतपूर्व प्रचार चल रहा है। अक्षत, भभूत बांटा जा रहा है। हर एक घर में पांच दीया और अयोध्या में 72 दिनों तक विभिन्न किस्म के आयोजन होने हैं। कहा कि संघ व भाजपा का यह प्रचार 2024 के चुनाव का महाभियान है। लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था में राज्य का कोई धर्म नहीं होता। वह निजी मामला होता है लेकिन पूरी सरकारी व्यवस्था राम मंदिर उद्घाटन में झोंक दी गई है।

खेत मजदूर सभा जिला संयोजक रामायण राम में कहा कि चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र में पुस्तों से बसे आदिवासियों और ग्रामीणों को उजाड़ा जा रहा है और लखनऊ के अकबरनगर से लेकर लखीमपुर खीरी तक दर्जनों गांवों को खाली करने का फरमान है। अखिल भारतीय किसान महासभा जिला सचिव किस्मत यादव ने कहा कि महिलाओं पर अभूतपूर्व हिंसा है और उनके अपराधियों को भी खुलेआम संरक्षण दिया जा रहा है। भाजपा एक तरफ बेटी बचाओ का नारा लगाती है और दूसरी तरफ उसकी सरकार महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद बृजभूषण को पूरा संरक्षण देती है, जिससे वह गिरफ्तारी से बचे रहे। उन्नाव रेप मामले में विधायक सेंगर से लेकर नाबालिग से रेप में दुद्धी के विधायक गोंड तक दोष सिद्ध हो चुके हैं, दोनों भाजपा से हैं। बीएचयू आईआईटी गैंगरेप के सभी तीनों आरोपी भी भाजपा से जुड़े हैं। ये घटनाएं भाजपा के चाल चरित्र को उजागर करती है। एकदिवसीय धरने के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी सदर चंदौली को सौंपा गया। सभा को सूचित राम, कृष्ण राय, सुनीता, प्रधान शीला देवी, राजू सोनकर, रामबली साहनी ने संबोधित किया। अध्यक्षता नरायण बिंद तथा संचालन रामायण राम ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights