नौगढ़(Chandauli): Naugarh Bar Association के पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन गुरुवार को तहसील परिसर में हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष सत्यानंद तिवारी, महामंत्री रणविजय यादव, उपाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा कोषाध्यक्ष रविशंकर भारती को चुना गया। पूर्व में तहसील के अधिवक्ताओं की आयोजित बैठक में वर्ष 2024 के पदाधिकारियों का चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
जिसमें राजेंद्र सिंह, सच्चिदानंद पांडेय, वीरेंद्र केशरी को नामित किया गया था। वेंडर कमेटी ने 18 जनवरी को नामांकन पत्र भरने 19 व 20 जनवरी को पर्चों की जांच व नाम वापसी एवं 24 जनवरी को सुबह 09 बजे से 03 बजे तक मतदान व 3.30 बजे से मतगणना होने की तिथि निर्धारित किया था। नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की तिथि पर वेंडर कमेटी के समक्ष अध्यक्ष उपाध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के मात्र 01- 01 पर्चा दाखिल किए जाने से सभी पदों पर पदाधिकारियों को निर्विरोध घोषित किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।