चंदौली।जिला सदर कचहरी में शनिवार को सिविल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हुआ वहीं देर रात मतों की गिनती की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद निर्वाचन समिति के सदस्यों ने विजयी प्रत्याशियों की घोषणा किया. इस दौरान अध्यक्ष पद पर राकेश रत्न तिवारी 842 मत पाकर निर्वाचित हुए. वहीं महामंत्री पद पर हरेंद्र प्रताप सिंह 534 मत प्राप्त कर विजयी रहे। देर रात तक परिणाम आने का इंतजार कर रहे समर्थक विजयी प्रत्याशियों की घोषणा होते ही उत्साहित हो उठे. अधिवक्ताओं ने विजयी प्रत्याशियों माला पहनाकर स्वागत किया.
इस दौरान पूरे दिन कचहरी परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा। सिविल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे आरम्भ हुई. शुरू में मतदान की गति धीमी रही। लेकिन दोपहर तक मतदान में तेजी आ गई। इसमें कुल 2814 वोटरों के सापेक्ष 1498 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष सहित अन्य पद के लिए दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका में बंद कर दिया। इसके बाद शाम को मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। निर्वाचन समिति के सदस्यों ने देर शाम तक मतों की गणना पूरी कर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा किया।इसमें अध्यक्ष पद के लिए राकेश रत्न तिवारी को कुल 842 मत प्राप्त हुए. उनके प्रतिद्वंदी डॉ वीरेन्द्र प्रताप सिंह को 452 मत प्राप्त हुए.
उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 390 वोटों से परास्त किया. जबकि राजेश दीक्षित को मात्र 186 मत ही प्राप्त हुए. महामंत्री पद पर हरेंद्र प्रताप सिंह को 534 मत मिले. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी गौरव सिंह को 135 मतों से हराया. उन्हें कुल 399 वोट प्राप्त हुए थे. इसके अलावा अन्य प्रतिद्वंदियों रामकृत 359, अनिल कुमार सिंह 120, अरुण कुमार पाण्डेय को 60 मत मिले. इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मौर्य को 747 मत प्राप्त हुआ. वहीं प्रतिद्वंदी को 648 मत मिला। प्रत्याशियों के समर्थक ठंड और शीतलहर में भी परिणाम आने के इंतजार में मतगणना स्थल पर डटे रहे. निर्वाचन समिति के सदस्य कपिलदेव सिंह, चंद्रमौलि उपाध्याय, श्यामसुंदर दुबे, विनोद कुमार सिंह, शफीक खान और पर्यवेक्षक विनय कुमार सिंह व मदन सिंह ने मतदान कराने के साथ ही मतगणना की प्रक्रिया पूरी करायी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी तैनात रही.