देश के विभाजन के विरोधी रहे खान अब्दुल गफ्फार खान: आनंद शुक्ला
DDU Nagar (Chandaul): मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में काली महाल स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खान अब्दुल गफ्फार खान की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि खान अब्दुल गफ्फार खान आजादी के लड़ाई के प्रबल पुरोधा थे। उन्हें हिन्दुस्तान से बहुत लगाव था। राष्ट्रपिता बापू के निकटतम सहयोगी रहे। खान अब्दुल गफ्फार खान को सीमांत गांधी के नाम से लोग जानते है। पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ल ने कहा कि हिंदु-मुस्लिम एकता को जरुरी समझकर उन्होंने गुजरात की जेल में गीता तथा कुरान की कक्षा लगाई। देश के विभाजन के विरोधी गफ्फार खान 1985 के कांग्रेस शताब्दी समारोह के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में दिनेश चन्द्रा, विजय गुप्ता, कमरुल बारी, नेहाल अख्तर, हम्मीर शाह, दुर्गा जायसवाल, मृत्युंजय शर्मा, मोहम्मद नईम, महेश मंडल, मोहन गुप्ता, फैयाज अंसारी, रमेश सिंह, दीपक गुप्ता, भोला गुप्ता, चंचल जैस, अजय रावत, विनोद कुमार, अलियार गुप्ता, अंकज कुमार, सुनील कुमार, सोनू सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।