ब्रिजराजी गैस एजेंसी पर लगा निःशुल्क नेत्र शिविर 859 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
इलिया(Chandauli): बिहार की सीमा से सटे समदा पुलिया के पास ब्रिजराजी गैस एजेंसी पर रविवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने फीता काटकर किया। शिविर में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये 859 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। ग्रामीणों के आखों की जांच व परीक्षण प्रभावती नेत्रालय वाराणसी की कुशल नेत्र चिकित्सकों की टीम ने किया।
परीक्षण के दौरान लोगों को आखों की देखभाल पर परामर्श एवं दवा भी प्रदान की गई। प्रभावती नेत्रालय की टीम ने मौके पर मौजूद सभी लोगों की अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच भी की एंव आवश्यक दवा का वितरण किया। आँख की जांच के बाद 134 रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया। साथ ही 710 लोगों को निःशुल्क चश्मा व 15 लोगों को निःशुल्क दवा भी वितरित किया गया। शिविर में कॉफी दूर से महिला-पुरूष आंख की जांच करवाने पहुंचे थे।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि क्षेत्र के गरीबों को आंखों की समस्या के लिए भटकना नहीं पड़े इसके लिए न्याय पंचायत स्तर पर निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंखे ईश्वर का अनमोल उपहार है। इन्हीं की मदद से हम दुनिया के खूबसूरत नजारे को देख पाते हैं। उन्होंने कहा कि उम्र ढलने के साथ ही आंख की रोशनी ढलने लगती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गरीबों के कल्याण के लिए नेत्र शिविर का आयोजन आगे भी किया जाएगा। शिविर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह, डॉ सूरज, डॉ विनीत, श्रीराम चौबे, एसआर वीएस के डायरेक्टर श्याम जी सिंह, मुन्नू सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह, सोनू सिंह, सन्तोष सिंह, गोलू सिंह, राहुल सिंह, अनुज सिंह, बिक्कू सिंह आदि उपस्थित थे।