चहनियां(Chahaniya): अयोध्या में सोमवार को भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन मारूफपुर में श्रीराम शोभा यात्रा निकाली गई। उक्त यात्रा मारूफपुर से मजिदहा होते हुए आस पास क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में पहुंची। इसकी शुरूआत भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की झांकी की आरती उतारकर किया। इस दौरान पूरा इलाका जय श्रीराम के उद्घोष से भगवामय हो गया। शोभायात्रा में शामिल लोगों ने श्रीराम के जयकारे लगाए। यात्रा का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत व अभिनंदन किया। सिर में केसरिया पगड़ी तथा हाथ में भगवा ध्वज लेकर चल रहे राम भक्तों से कस्बा एक बार राम मय हो गया। मार्ग में डीजे से प्रसारित हो रहे नारे एवं गीत राम भक्तों का जोश देखते ही बन रहा था। इस दौरान सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि लगभग 500 वर्षों बाद राम लला अयोध्या धाम आए है। यह क्षण हम सभी हर्षाेल्लास पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा समारोह मना रहे है। कहा कि आज हम सभी संकल्प जरूर लेने की जरूरत है कि अपने अंदर की एक बुराई को जड़ से समाप्त करेंगे। इस मौके पर डा. शंभूनाथ गोंड, विजय गुप्ता, मोनू मिश्रा, रिशु मिश्रा, आरके पाण्डेय, सोनू मिश्रा, अमित चौरसिया, मोनू पाण्डेय, ईश्वर, अन्नत सिंह, चिंटू, जटायु, शमशेर सिंह शामिल हुए।