विधायक रमेश जायसवाल ने इस अभूतपूर्व व ऐतिहासिक क्षण के लिए पीएम व सीएम का जताया आभार
चंदौली(Chandauli): अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर रामलाल के प्राण-प्रतिष्ठा अवसर पर सोमवार को विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल डीडीयू नगर सहित चंदौली नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों व अनुष्ठान में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन किया। साथ ही भंडारे में उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया।
इसके साथ ही उन्होंने रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा अवसर को ऐतिहासिक, अभूतपूर्व व गौरवशाली करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम हम सभी के आदर्श हैं उनका विराट व्यक्तित्व और उनके जीवन का एक-एक क्षण अनुकरणीय है। आज इस पुनीत व पावन अवसर पर हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करके आगे बढ़ने का संकल्प लेना होगा। इस अभूतपूर्व क्षण का साक्षी व भागी बनने पर उन्होंने पर पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया।
विधायक Ramesh Jaiswal ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों, समर्पण व संघर्ष का परिणाम है कि आज पूरा देश उत्सव मना रहा है। गली-मोहल्ले, गांव-कस्बे व नगर में जय श्रीराम के उद्घोष व जयकारे लग रहा है। इस क्षण आगे आने वाले दिनों में हमेशा याद रखा जाएगा। इसके साथ ही भाजपा सरकार की नीतियों, जनहित के प्रति उनके समर्पण को भी लोग याद रखेंगे। कहा कि भाजपा सरकार आमजन को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही देश की संस्कृति, सभ्यता व धर्म के संरक्षण के मुद्दे पर गंभीर है। धार्मिक स्थलों के विकास के साथ ही देश व आम आदमी के विकास को मोदी व योगी सरकार ने सुनिश्चित करने का काम किया है। इसके अलावा उन्होंने बबुरी व पड़ाव बाजार में आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी व जनसेवा की। इस अवसर पर जय प्रकाश, संजय कन्नौजिया, विष्णु अग्रहरी, अमरनाथ आदि उपस्थित रहे।