DDU Nagar Station पर यात्री हाल में न हीटर और नहीं बनाया गया कोई रैन बसेरा
डीडीयू नगर(DDU Nagar): ठंड व कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार बिगाड़ दिया है। सोमवार को वीआईपी माने जाने वाली दुरंतो, राजधानी, गरीबरथ जैसी ट्रेनें भी घंटों देरी से चल रही है। रेलवे स्टेशन के यात्री हाल में हीटर की व्यवस्था नहीं की गई है और नहीं बाहर में रेन बसेरा बनाया गया है ऐसे में यात्रियों को बीच ठंड में टूटे हुए ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।
सोमवार को नई दिल्ली से राजेंद्र नगर पटना जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे की देरी से चली। अन्य ट्रेनें भी अत्यधिक विलंबित रही। ऐसे में पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को घंटों बैठना पड़ रहा है। हावड़ा दिल्ली रूट पर अति व्यस्त पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सोमवार की शाम तीन बजे तक डाउन की ओर जाने वाली कोटा पटना एक्सप्रेस सवा घंटे, नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे, सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल फेयर एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे लेट रही। इसी तरह पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आठ घंटे, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 17 घंटे, भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 17 घंटे, गुवाहाटी पुर्वाेत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे लेट रही। शालिमार विकली एक्सप्रेस सवा घंटे, मगध एक्सप्रेस 12 घंटे, दून एक्सप्रेस सवा चार घंटे, बिकानेर हावड़ा एक्सप्रेस सवा तीन घंटे लेट रही। दानापुर सिकंदराबाद स्पेशल फेयर एक्सप्रेस चार घंटे, नंदन कानन एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे विलंबित रही। चंबल एक्सप्रेस ढाई घंटे, नार्थईस्ट एक्सप्रेस सवा चार घंटे, नेताजी एक्सप्रेस ढाई घंटे, आनंद विहार भुवनेश्वर विकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे की देरी से चली। सीमांचल एक्सप्रेस चार घंटे, गंगा सतलज एक्सप्रेस तीन घंटे, बाबा वैद्यनाथ धाम हमसफर एक्सप्रेस तीन घंटे, महाबोधि एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, एसएमवीटी बेंगलुरू दानापुर स्पेशल फेयर 11 घंटे की देरी से चली। इसी तरह अप की ओर जाने वाली पुरुषेात्तम एक्सप्रेस सवा घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल नौ घंटे, आनंद विहार टर्मिनस जनसाधारण एक्सप्रेस तीन घंटे, महाबोधि सा़ढ़े पांच घंटे की देरी से चली। वहीं कोहरे के कारण डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस जबकि अप संतरागाछी आनंद विहार विकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस निरस्त रही।