सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समारोह में ली शपथ
चंदौली। सिविल बार एसोसिएशन चंदौली का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को जनपद न्यायालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार चतुर्थ, विशिष्ट अतिथि प्रशांत अटल व अरुण कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार चतुर्थ ने सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके अलावा अतिथियों द्वारा महामंत्री हरेंद्र प्रताप सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार को शपथ दिलाई।
इस मौके पर अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी ने नई जिम्मेदारी व नए दायित्व के लिए चंदौली के अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। कहा कि अधिवक्ता हित मेरी प्राथमिकता में होगी। चंदौली कचहरी प्रांगण में सुविधाओं के विस्तार के साथ ही अधिवक्ताओं की समस्याओं को दूर करने की पहल की जाएगी। प्रयास होगा कि प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अधूरे विकास कार्यों व सुविधाओं के विस्तार व विकास की दिशा में काम किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने में अधिवक्ता साथियों के प्रस्तावों, सुझावों व विचारों के अनुरूप आंदोलन करना पड़े तो उसके लिए भी सिविल बार एसोसिएशन तैयार रहेगा।
कहा कि समाज के कमजोर, अशक्त व गरीब तबके को न्याय सुलभ कराना हर अधिवक्ता का दायित्व है जिसके हम सभी को गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। विधि-व्यवसाय से जुड़े अधिवक्ताओं ने हमेशा न्याय की लड़ाई लड़ी है। उम्मीद है आगामी 2024 में भी चंदौली के अधिवक्ता अपनी इस जिम्मेदारी का बखूबी से निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष चन्द्रभानु सिंह, पूर्व महामंत्री अनिल कुमार सिंह, चंद्रमौलि उपाध्याय, शमशेर सिंह, शशिशंकर सिंह, शमशुद्दीन, सुल्तान अहमद, कपिल देव सिंह, राजेश कुमार, गौरव, श्रीनिवास पांडेय, अमित सिंह, राहुल सिंह, नन्द कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन डा.नारायण मूर्ति ओझा ने किया।