Chandauli News: लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। जिला प्रशासन ने भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन मंगलवार को कर दिया है। सभी मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची भेज भी दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं निर्धारित तिथियों में निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन के साथ ही दावे और आपत्तियां प्राप्त की गई। साथ ही विभिन्न तिथियों पर विशेष अभियान चलाया गया। कहा कि बीते 13 जनवरी को प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया। इसके बाद मंगलवार को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया गया। जिले के चारों विधानसभा मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा और चकिया में कुल 1433404 मतदाता सूची में दर्ज हैं। इसमें पुरूष 772300, महिला 661062 और थर्ड जेंडर 42 हैं। युवा मतदाताओं की संख्या 4180 है। साथ ही 856 जेंडर रेसियो और 60.54 ईपी रेसियो है।