26.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Republic Day 2024: एसपी ने पुलिस परेड के रिहर्सल का लिया जायजा

- Advertisement -

Chandauli News: Republic Day 2024 पर आयोजित होने वाले समारोह के मद्देनजर जनपद पुलिस इन दिनों कड़ाके की ठंड के बावजूद परेड की रिहर्सल में पसीना बहा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को एसपी डा. अनिल कुमार ने महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के ग्राउंड पहुंचकर फुल ड्रेस ग्राउंड रिहर्सल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान परेड का नेतृत्व प्रथम कमांडर के रूप में रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा द्वारा किया गया।
विदित हो कि गणतंत्र दिवस की परेड में कुल 06 टोलिया सहित पैंथर दस्ता (मोटरसाइकिल), रेडियो संचार प्रणाली दस्ता, बुलेटप्रूफ दस्ता, यूपी-112, फील्ड यूनिट, बज्र वाहन, फायर सर्विस, एसओजी टीम, डाग स्क्वॉड, एंटी रोमियों दस्ता, महिला कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग को शामिल किया गया है। परेड का नेतृत्व प्रथम कमांडर के रूप में सीओ सकलडीहा रघुराज, द्वितीय कमांडर उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, तृतीय कमांडर उपनिरीक्षक राधाकृष्ण यादव द्वारा परेड की कमान संभाली गई। सभी टोलियों व दस्तों ने जोश और जुनून के साथ पूर्वाभ्याास में हिस्सा लिया। परेड के दौरान सभी टोलिया पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए देशभक्ति के जज्बे के साथ मंच से गुजर कर परेड एलाइमेंट पर खडी हुईं। तत्पश्चात एसपी डा.अनिल कुमार द्वारा कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज ग्राऊंड में समस्या पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights