-10.3 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

Chandauli:फर्जी कूटरचित पशु आहार की बिल्टी बनाकर पंजाब से झारखंड जा रहे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा 45 लाख की शराब बरामद

- Advertisement -

चन्दौली। कंदवा व सर्विलांस टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कंटेनर में छुपा कर ले जा रहे शराब की खेप को अमडा तिराहा से धर दबोचा वही शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाने ले आयी और विभिन्न धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया उक्त मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में किया।
उन्होंने बताया कि थाना कंदवा व सर्विलांस स्वॉट टीम को यह बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। तभी सर्विलांस स्वॉट प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने बताया कि एक कंटेनर जिसमें अवैध शराब होने की सूचना है। वह अभी सैयदराजा रेलवे क्रासिंग पार कर कंदवा की तरफ जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीमों ने अमडा तिराहा पर घेराबंदी की तभी एक कंटेनर तेज गति से सामने से आती दिखायी दी। पुलिस ने टार्च से कंटेनर को रोकने का इशारा किया गया तो कंटेनर चालक थोडी दूर पहले रोककर भागने लगा। जिसको पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में चालक हरदीप सिंह निवास स्वरुप नगर समयपुर नार्थ वेस्ट दिल्ली ने बताया कि मेरे ट्रक (कंटेनर) में अवैध शराब है। जो पंजाब से खरीदकर बिहार और झारखण्ड बेचने जा रहे हैं। कंटेनर में एक फर्जी कूटरचित पशु आहार की बिल्टी भी तैयार करके रखते हैं। चेकिंग के दौरान बार्डर पर पुलिस को यही बिल्टी दिखाते हैं। जब पुलिस द्वारा कंटेनर को चेक किया गया तो ट्रक (कंटेनर) HR55 S 0628 के केबिन से एक बिल्टी Sandhu transport service की मिली जो कि अमृतसर से राँची की बनी है। ट्रक (कंटेनर) की तलाशी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब की खेप पायी गयी। जिसमें कुल 482 पेटी में विभिन्न माप की शीशियों में 4314.96 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई। बरामद शराब की कीमत करीब 45 लाख रुपये के आस-पास है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights