सदर कोतवाली परिसर में लगाया गया रक्तदान शिविर
एसपी ने रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौशला प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
Chandauli News: सदर कोतवाली परिसर में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इसमें सदर सर्किल और पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। कार्यक्रम में पहुंचे एसपी डा. अनिल कुमार ने रक्तदान करने वाले पुलिस कर्मियों का हौशला बढ़ाया और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया। कहा कि रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद को जीवन प्रदान कर सकते हैं। ऐसे में समाज के सभी लोगों के ऐसे नेक कार्य करने के लिए आगे बढ़कर सभागिता करनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने हर माह में अलग-अलग सर्किल में रक्तदान शिविर आयोजित करने का फरमान जारी किया हैं। इससे पहले पीडीडीयू नगर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। वहीं रविवार को सदर कोतवाली परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें पुलिस लाइन, सदर, सैयदराजा, महिला थाना तथा कंदवा थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसपी डा. अनिल कुमार ने किया। एसपी ने बताया कि रक्तदान करना बहुत ही नेक कार्य हैं। ऐसा कर के हम किसी को नया जीवन प्रदान कर सकते हैं। इसी को लेकर जिले में तैनात पुलिस कर्मियों ने रक्तदान करने का फैसला किया। उनके द्वारा किया गया पहल काफी सराहनीय हैं। इस मुहिम में समाज के सभी वर्गाे के लोगों को जुड़ने की जरूरत हैं। इस दौरान सीओ राजेश राय, सीओ रघुराज, निरीक्षक गगनराज सिंह, सत्यनारायण मिश्रा, रूपनारायन सिंह, अमित मिश्रा, सूरज सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।