Chandauli: भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बिछिया धरनास्थल से जिलाधिकारी कार्यालय पर मार्च निकाला और सभा आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और 16 सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान भाकपा(माले)राज्य स्थाई समिति सदस्य व जिला सचिव अनिल पासवान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का देश के आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने देश की दिशा व दशा तय करने में बड़ा योगदान दिया। आज उनकी हत्या करने वाले की विचारधारा के समर्थक सत्ता में काबिज है जो हम सभी के लिए शर्म का विषय है। हम सभी को इन्हें सत्ता से बेदखल करने की मुहिम को आगे बढ़ना होगा, यही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस दौरान शशिकांत सिंह ने कहा कि लोकसभा के चुनाव करीब आ रहे है। अच्छे दिन, काला धन वापस लाने, हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने, किसानों की आय दोगुनी करने जैसे वादों के जुमला बन जाने के बाद आगामी चुनाव में भाजपा राम के नाम पर वोट मांगने की जुगत कर रही है। लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था में राज्य का कोई धर्म नहीं होता। वह निजी मामला होता है लेकिन पूरी सरकारी व्यवस्था राम मंदिर उद्घाटन में झोंक दी गई। अखिल भारतीय किसान महासभा जिलाध्यक्ष श्रवण मौर्य ने कहा कि भाजपा विपक्ष रहित संसद और विरोधमुक्त सड़कें चाहती है। थोक भाव में विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए संसद से निलंबित कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी का बुल्डोजर जो मुसलमानों के खिलाफ चलना शुरू हुआ था अब गांव शहर के गरीबों के घरों पर चल रहा है।
खेग्रामस जिला सचिव रामायण राम ने कहा कि चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र में पुस्तों से बसे आदिवासियों और ग्रामीणों को उजाड़ा जा रहा है किस्मत यादव ने कहा की महिलाओं पर अभूतपूर्व हिंसा है और उनके अपराधियों को भी खुले आम संरक्षण दिया जा रहा है। भाजपा सरकार महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद बृजभूषण को पूरा संरक्षण देती है, जिससे वह गिरफ्तारी से बचे रहे। बीएचयू आईआईटी गैंगरेप के सभी तीनों आरोपी भी भाजपा से जुड़े हैं। इस अवसर पर समाजसेवी विद्याधर मास्टर, चंद्रिका यादव, उमानाथ चौहान, हरिशंकर विश्वकर्मा, श्यामदेयी, ठाकुर प्रसाद, विजई राम, रामबचन पासवान, मुनिलाल राम, रामकिशुन राम, सूचित राम, पार्वती वनवासी शामिल रहे।