3.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

Meeting: जनहित से जुड़े मामलों की निगरानी करेगा अधिवक्ता टास्क फोर्स

- Advertisement -

Chandauli: डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में मंगलवार को अधिवक्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान चंदौली में विकास कार्यों में निरंतर बरती जा रही अनियमितता, जन सुविधाएं प्रदत्त करने में हो रही लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आकांक्षी जनपद चंदौली में सभी तरह के सरकारी संस्थाओं द्वारा जनहित में संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं क्रियाशील एवं स्थगित विकासपरक कार्यों की निगरानी अधिवक्ता टास्क फोर्स करेगी। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के महामंत्री झन्मेजय सिंह ने बताया कि उक्त टास्क फोर्स मुख्य उद्देश्य अधिवक्ता हितों की रक्षा एवं सामाजिक कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करना होगा।

इस दौरान झन्मेजय सिंह ने कहा कि अधिवक्ता चंदौली के विकास, योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार की लड़ाई लम्बे समय से लड़ते आ रहे हैं। ऐसे में इस लड़ाई को और मजबूत सुनियोजित एवं संगठित तरीके से करने के लिए अधिवक्ता टास्क फोर्स का गठन किया गया है। टास्क फोर्स में शामिल अधिवक्ता अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए भ्रष्टाचार के मामलों को देखेंगे और कमियों को सार्वजनिक पटल पर लाते हुए उसमें लिप्त अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सड़क से लेकर न्याय तक की लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे। इसके अलावा जन सुविधाएं आम लोगों तक पहुंचाने में कोताही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी अधिवक्ता टास्क फोर्स की नजर होगी। मसलन पात्र गरीबों को कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाएं। बेहतरए स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी सुविधाएं आम लोगों तक पहुंचाना उक्त टास्क फोर्स की प्राथमिकता होगी। इसके अलावा विषम परिस्थितियों में अधिवक्ता टास्क फोर्स स्वयंसेवक की भूमिका में भी नजर आएंगे। कहा कि जनपद चंदौली में बड़े पैमाने पर जनहित से जुड़े मामलों में भ्रष्टाचार, लापरवाही व अनियमिता के साथ ही शिथिलता बरती जा रही है, जिससे चंदौली आकांक्षी जनपदों में श्रेणी में शामिल हो गया है जो हम सभी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे मिटाने के लिए अब अधिवक्ता कमर कसकर पूरी तरह से तैयार हैं। बैठक में धनंजय सिंह, मणिशंकर सिंह, अरविंद भारती, रामकृत, राहुल सिंह, उज्ज्वल स्वरूप श्रीवास्तव, अवकाश कुमार मौर्य, अनिल कुमार यादव, संजय सिंह, पूरन यादव, गांधी रंजन, मोनिस आलम, दुष्यंत यादव, अंकित सिंह, अनिमेक सिंह, सुनील कुमार, लव सिंह, विकास कुमार, कांतिभूषण आदि उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights