3.6 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

अनुबंध नवीनीकरण करें आनलाइन आवेदन करें अनुदेशक

- Advertisement -

Chandauli News: उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का एनआईसी लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल samagrashikshaup.upsdc.gov.in के माध्यम से अनुबंध का नवीनीकरण आनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नवीन विद्यालय के लिए अनुबन्ध नवीनीकरण तीन चरणों में करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के नवीन विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण द्वितीय चरण हेतु समय सारणी शासन से जारी की गई।
उन्होंने बताया कि 100 से अधिक छात्र नामांकन वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय, जहां पूर्व से अंशकालिक अनुदेशक कार्यरत हो ब्लॉकवार, विषयवार एवं विद्यालयवार अंशकालिक अनुदेशकों की रिक्तियों का ऑनलाइन प्रदर्शन 24 जनवरी से छह फरवरी तक होगा। अनुदेशकों द्वारा अधिकतम 05 विद्यालयों का विकल्प 30 जनवरी से 06 फरवरी की सायं 06 बजे तक ऑनलाइन भरा जाना है। बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने विकास खण्ड से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों के विवरण को सत्यापित करते हुए सात से नौ फरवरी तक अग्रसारित करेंगे। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित करते हुए पोर्टल http://samagrashikshaup.upsdc.gov.in/ पर सबमिट करने की तिथि आठ से 12 फरवरी की शाम छह बजे तक निर्धारित है। अनुदेशकों के आवेदन पत्रों का भारांक के आधार पर नवीन विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण हेतु जनपदवार की सूची का प्रकाशन एक जून को किया जाएगा। लिहाजा जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशक एनआईसी लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights