Naugarh News: नौगढ़ थाना क्षेत्र के चकिया मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय गोडटूटवां के समीप मोड़ पर सोमवार की रात अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने से जमसोती व हिनौतघाट गांव निवासी मजदूर बसंत कोल 50 वर्ष व अजय 22 वर्ष की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर चालक रामप्रकाश यादव, ग्राम जमसोती के विरुद्ध धारा-279, 337, 338 व 304ए का मुकदमा दर्ज कर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया।
मंगलवार को मृतक बसंत कोल व अजय के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाऊस चन्दौली से शव को लेकर जनपद मिर्जापुर के नरायनपुर स्थित शवदाह स्थल पर अंतिम संस्कार किया। प्रभारी निरीक्षक विमलेश मौर्य ने मृतक बसंत कोल व अजय के घर जाकर रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया। नौगढ़ के जंगल में हो रही वनतूलसिया के झाडियों की सफाई मे लगे हिनौतघाट व जमसोती गांव के मजदूर टैक्टर टा्ली पर सवार होकर के सोमवार को देर शाम अपने घर जा रहे थे। रास्ते में गोड़टूटवां गांव के समीप असंतुलित हुयी ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने से 01 दर्जन मजदूरो को घायल हो जाने की सूचना पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की 03 एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया पहुंचाया गया था। जिसमें बसंत कोल 55 वर्ष अजय 22 वर्ष की मौत हो जाने की पुष्टि कर चिकित्सकीय टीम ने प्यारे 66 वर्ष श्याम 40 वर्ष छब्बी 55 वर्ष गोविंद 30 वर्ष रामप्रकाश 50 वर्ष राम प्रसाद 55 वर्ष छोटू 15 वर्ष अतीश 20 वर्ष शिव प्रसाद 25 वर्ष रामदेव 30 वर्ष धर्मेंद्र 30 वर्ष हीरालाल 25 वर्ष का ईलाज शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक विमलेश मौर्य ने बताया कि हिनौतघाट गांव निवासी शिवाजी पुत्र बाबूलाल ने थाने में तहरीर देकर चालक की लापरवाही से घटना होने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर चालक रामप्रकाश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।