इलिया(Chandauli)। थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में मंगलवार की देर रात हौसला बुलंद चोरों ने विजेंद्र प्रताप सिंह के खलिहान में रखे गए 40 कुंतल धान को चुरा लिया। बुधवार की सुबह जब परिवार के लोग जगे तो खलिहान से धान गायब देख सन्न रह गए। घटना की जानकारी भुक्तभोगी विजेंद्र प्रताप सिंह ने घटना से स्थानीय थाने को अवगत कराया। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने में जुट गए, जिसमें मैजिक सवार चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नजर आए।
बताते हैं कि बरियारपुर निवासी किसान विजेंद्र प्रताप सिंह धान की फसल की कटाई के बाद उसे अपने खलिहान में रखे हुए थे। इसी बीच मंगलवार की रात मैजिक सवार चोर बरियारपुर गांव पहुंचकर खलिहान में पड़े करीब 40 कुंतल धान को मैजिक पर लादकर कर बिहार की ओर भाग निकले। धान ज्यादा होने के कारण चोर पांच बोरी धान को खलिहान में ही छोड़ गए। सुबह जब भुक्तभोगी ने घटना की जानकारी के बाद गांव व आसपास के इलाकों में भवनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उसमें मैजिक सवार चोर घटना को अंजाम देकर बिहार प्रांत की ओर भागते नजर आए। फिलहाल पुलिस मामले की छानबिन कर रही है, लेकिन चोरी की इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत व्याप्त है। ग्रामीण बताते हैं कि पिछले वर्ष भी पड़ोस के ऋषिकेश सिंह के यहां भी चोरी की घटना हो चुकी है। इस सम्बन्ध में जब प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।