1.2 C
New York
Tuesday, December 3, 2024

Buy now

Action : SDM SAKALDIHA के आदेश पर बरंगा में 300 बीघा जमीन ताल में नाम से हुई दर्ज

- Advertisement -

Sakaldiha: उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी ताल सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बरंगा गांव में रायल ताल के नाम से दर्ज है। जहां वर्षाे से सैकड़ों किसान खेती से लेकर मकान बनाकर रह रहे है। उपजिलाधिकारी व मजिस्ट्रेट अनुपम मिश्रा के न्यायालय द्वारा ऐतिहासिक फैसले के तहत 167.5 एकड़ करीब (तीन सौ बीघा) जमीन ताल के रूप में दर्ज करा दिया गया है। कुल 335 एकड़ जमीन रायल ताल के नाम पर दर्ज है। जिसमें मौके पर मात्र 24 एकड़ जमीन बची थी। एसडीएम न्यायालय में वर्ष 2022 में धारा-38 टू सरकार बनाम विश्वनाथ के तहत मुकदमा प्रचलित था। तहसील क्षेत्र के बरंगा गांव के समीप 335 एकड़ भूमि ताल के नाम से 1356 और 1359 फसली में दर्ज था। जिस पर दर्जनों किसानों द्वारा ताल की भूमि अपने नाम से दर्ज कराकर खेती से लेकर मकान बनाकर रहते है।  वर्ष 2022 में 20 जून को धारा 38 टू के तहत एसडीएम न्यायालय में सरकार बनाम बासुदेव के नाम से अपील किया गया। जिसके तहत किसानों को नोटिस जारी किया गया। इस मामले में सकलडीहा एसडीएम न्यायालय की ओर से सुनवाई व सरकारी वकील की बहस सुनने के बाद बाद संख्या 206 के तहत ऐतिहासिक फैसला किया गया। हाईकोर्ट की आदेश के आधार पर एसडीएम न्यायालय की ओर से 167.5 एकड़ भूमि ताल के नाम पर दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights