Chandauli: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार शनिवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अमड़ा विद्युत उपकेन्द्र का निरीक्षण किया। एमडीए ने एक फरवरी से चल रहे प्रीवेंटिव मेंटिनेस अभियान के अंतर्गत अनुरक्षण एवं बाई मन्थली बिलिंग कार्य से संबंधित कार्यों का जायजा लिया। कार्यों का जायजा लेने के बाद उपकेंद्र पर मौजूद विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बिजली आपूर्ति करने के लिए उपकेंद्र पर स्थापित उपकरणों की नियमित जांच करते रहें। इसके अलावा बिलिंग कार्य के प्रति भी गंभीरता दिखाएं। कहा कि आए दिन बड़ी संख्या में बिल में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही है, जिससे आम उपभोक्ताओं को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। इस तरह की समस्याओं के निराकरण में गंभीरता दिखाएं। इसके बाद एमडी शंभू कुमार गाजीपुर जनपद के लिए रवाना हो गए। वहां उन्होंने उपखंड कार्यालय एवं जमानिया उपखंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने उपखंड कार्यालय में बाई मंथली बिलिंग कार्य की प्रगति का अवलोकन किया।