Chandauli News: संगठन के विस्तार एवं समीक्षा के लिए मुख्यालय स्थित शारदा मंगल वाटिका में रविवार अधिवक्ता समाज की ओर से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आए मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव का अधिवक्ताओं ने मुख्यालय पर माला फूल पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान गोष्ठी में उन्होंने चंदौली के समाजवादी पार्टी से जुड़े अधिवक्ता साथियों के साथ ही पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का समाज में बड़ा सम्मान है। अधिवक्ताओं की गिनती बुद्धिजीवी वर्ग में होती है‚ क्योंकि अधिवक्ता गरीब व कमजोर वर्ग के न्याय व हक की लड़ाई लड़ने का काम करते हैं। कहा कि भाजपा की सरकार लोगों को झूठ बोलकर गुमराह कर रही है भाजपा द्वारा वोट के लिए देश की एकता व अखंडता को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार विपक्ष के खिलाफ बदले की भावना से काम करते हुए सीबीआई व ईडी जैसे संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है। कहा कि आज देश में संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों का अस्तित्व करते में आ गया है। संविधान बचाने के लड़ाई अधिवक्ता लड़ेंगे। भाजपा को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए अधिवक्ता समाज को एकजुट होकर आगे आने की जरूरत है।
सिविल बार एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रदेश सचिव अजय मौर्य ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अधिवक्ताओं ने भी आवाज उठाना शुरू कर दिया है। आगामी लोकसभा चुनाव-024 ईवीएम की जगह बैलेट पेपर कराने की मांग जनता कर रही है। बावजूद इसके सरकार व निर्वाचन आयोग इस मांग को खारिज करते चले आ रहे हैं जिससे चुनाव की शुचिता को लेकर लोगों के मन में आशंकाएं बढ़ रही है। अब वह दिन दूर नहीं जब एक-एक अधिवक्ता भाजपा जन विरोधी नीतियों के खिलाफ खड़ा होगा। इस दौरान राहुल सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुनील सिंह मुखिया, दिलीप पासवान‚ पंकज यादव, आशुतोष, संजय मौर्य आदि शामिल रहे।