Chandauli: AIMIM कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को पचफेड़वा स्थित कैंप कार्यालय पर समाजसेवी शमीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि हैदर जाफरी बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की। साथ ही संगठन की मजबूती और उसके विस्तार को लेकर मंथन-चिंतन किया। कहा कि संगठन को सभी मिलकर मजबूत बनाएं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बैरिस्टर असदुद्दीन औवेशी की नीतियों व पार्टी के उद्देश्यों को गांव-गांव घर-घर पहुंचने की जरूर है। कहा कि संगठन को मजबूत बनाए और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ता मजबूत करें, जिससे वर्तमान सरकार को शिकस्त देकर मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। एआइएमआइएम ने हमेशा अल्पसंख्यकों, दलितों, गरीबों व असहायों को सहारा देने का काम किया। इन वर्गों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए उचित राजनीतिक भागीदारी व मंच प्रदान किया है। जिला सचिव संजय सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में महंगाई चरम पर है। जिससे ग़रीब तबके के बच्चे पढ़ाई से वंचित हैं। और दर- दर की ठोकरे खा रहे हैं। वही बैठक में दूसरी ओर पदाधिकारियों का गठन भी किया गया, जिसमें शमीम सिद्दीकी को जिला उपाध्यक्ष अफसर अली को जिला यूथ सचिव बनाया। जितेंद्र प्रसाद को सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष राशिद कादरी इंजीनियर को जिला कोषाध्यक्ष मोहसिन अंसारी को जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुल्तान अहमद, मोहिउद्दीन, जमालुद्दीन, वकील, मंसूरी, असलम मौजूद रहे। संचालन पूर्व महासचिव डॉ.अलाउद्दीन कादरी ने किया।