Chandauli News: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (Bakpa Male) ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यालय पर जुलूस निकाला। वहीं कलेक्ट्रे पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि BJP की केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों के हित में काम नहीं कर रही है। गरीबों को मुफ्त बिजली देने का वादा करने वाली सरकार अब विद्युत का निजीकरण करने में लगी है। इससे पूंजीपतियों को लाभ होगा। वहीं गरीब वर्ग परेशान होगा। कहा कि आमजनता में बिजली के निजीकरण किए जाने व नलकूपों पर मीटर लगाने पर आक्रोश है। कहा कि जनहित में बिजली का निजीकरण करने का प्रस्ताव और किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाने के कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही किसानों और आमजनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दिया जाए। इसके अलावा अन्य मांग उठाई। इस मौके पर शम्भूनाथ, लालचंद सिंह, गुलाबचंद, मिठाईलाल, परमानन्द, बृजनाथ, चौथी पासवान, जयनाथ, महानन्द, नन्दलाल, रामप्यारे, लालमनि विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।