रतनपुर शराब की दुकान पर विवाद के दौरान हुई घटना
पड़ाव(Chandauli): मुगलसराय थाना अंतर्गत चौरहट रतनपुर चौराहे के पास देसी शराब ठेका पर किसी बात को लेकर दो लोग आपस में भिड़े गए। इस दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई।
जानकारी के अनुसार रतनपुर निवासी राजू सोनकर पुत्र मुड़े सोनकर और सूजाबाद निवासी मनीष निषाद रतनपुर मोड़ चौराहे के पास स्थित देशी शराब ठेका पर शराब पीने के लिए गये थे। दो दिन पूर्व चीखना बेचने वाले का 600 रुपया चोरी हुआ था। इस दौरान राजू सोनकर ने मनीष निषाद के ऊपर आरोप लगाया कि उसने पैसे चुराए थे। इस बात को लेकर दोनों में तू-तू, मैं-मैं होने लगी। इसी बीच मनीष ने चीखना बेचने वाले के पास रखे चाकू को उठाकर राजू सोनकर के गर्दन में कई वार कर दिए, जिससे तत्काल राजू की मौत हो गई। वहां पर उपस्थित अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुड़ गई, जबकि आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। तत्पश्चात मुगलसराय इंस्पेक्टर, सीओ और एसपी भी पहुंचे। दूसरी तरफ दुलहीपुर स्थित अपनी बहन के यहां शादी में गई मृतक की पत्नी किरन सोनकर को जैसे ही पति के मौत की सूचना मिली। विलाप करते हुए मौके पर पहुंच गई। मृतक राजू सोनकर को एक लड़का और दो लड़की है।