Sakaldiha Vidhayak विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने बजट सत्र के दौरान नियम-51 के तहत उठाया मुद्दा
Chandauli News: सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने बजट सत्र के दौरान UP विधानसभा में नियम-51 के तहत जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाया। उन्होंने अपने अभिभाषण के जरिए सदन और सरकार तक जल जीवन मिशन के तहत गांव की सड़कों व गलियों को खोद कर छोड़े जाने और उससे आम ग्रामीणों को प्रतिदिन हो रही दुश्वारियों से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अफसरों की शिथिलता के चलते कार्यदायी संस्थाएं सड़कों के मरम्मत व गड्ढों की भराई में लापरवाही कर रही है, जिसका परिणाम आज यह है कि चंदौली जनपद के सभी ब्लाकों में गांव की सड़कें व गलियां खोद कर छोड़ दी गई है। सदन को अवगत कराया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत हर गांव में पानी की टंकी बनवाने व पीने का पानी जनता तक पहुंचाने के लिए जमीन के अंदर पाइप डालकने का कार्य विभिन्न कम्पनियों के द्वारा किया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता अत्यंत खराब है जो पाइप जमीन के अंदर डाली जा रही है वह भी कम गहराई में डाली जा रही है। बताया कि पाइप बिछाने के बाद गलियों व सड़कों को पाटने का काम ठीक ढंग एंग से नहीं किया जा रहा है जिस कारण गलियों एवं सड़कों से आवागमन बाधित हो रहा है। उन्होंने सदन को यह भी बताया कि जिलाधिकारी चंदौली व जल निगम के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराए जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। लिहाजा लोक हित से जुड़े इस समस्या के निराकरण की शासन स्तर से पहल की जानी अत्यंत आवश्यक है।