6.5 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

Crime Control: Chandauli Police ने 17 अपराधियों के विरुद्ध किया जिला बदर की कार्यवाही

- Advertisement -

छह माह के लिए Chandauli जिले की सीमा से किया गया सभी को निष्कासित

Chandauli: आगामी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ जनपद की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को देखते हुए जनपद पुलिस ने पेशेवर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। एसपी डा. अनिल कुमार ने 17 पेशेवर अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में किसी भी प्रकार की गुंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसी क्रम में विभिन्न आपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाए जाने तथा जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये वर्ष 2024 में अब तक कुल 19 अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं। माह फरवरी में 17 अपराधियों को जिला बदर किया गया है तथा इन अपराधियों को 06 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं। अगर इसके बाद भी कोई शहर की सीमा में सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन लिया जाएगा। सभी जिला बदर अभियुक्तों पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।

जिला बदर अपराधियों में अरविन्द कुमार मौर्या पुत्र सत्यनरायण मौर्या नि० ग्राम चुरौली थाना बबुरी पर एक दर्जन मामले दर्ज हैं। राकेश तिवारी उर्फ काने पुत्र रमाशंकर तिवारी, बिछिया थाना कोतवाली चन्दौली पर पांच मामले दर्ज हैं। रिंकू उर्फ राजकुमार चौहान पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम इसरगोढवा थाना इलिया पर चार मामले दर्ज हैं। सरफराज उर्फ छोटू पुत्र अब्बास अली, निवासी गंजख्वाजा थाना अलीनगर पर तीन मामले दर्ज हैं। टेल उर्फ नूतन पुत्र राम प्रकाश पटेल, निवासी चौरहट थाना मुगलसराय पर एक मामला दर्ज है। राजेश सोनकर पुत्र लल्लू सोनकर, निवासी 98 ब्लाक नं० 9 गोधना थाना अलीनगर पर एक, दीपक सोनकर पुत्र चुलबुल सोनकर, नि0 98 ब्लाक नं० 9 गोधना थाना अलीनगर पर एक, अनिल राय पुत्र सुदर्शन निवासी ग्राम तेनुहट थाना सकलडीहा पर दो, प्रदीप यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना बलुआ पर दो,  सन्तोष विश्वकर्मा उर्फ जूली पुत्र स्वर्गीय मिश्रिलाल विश्वकर्मा, निवासी ग्राम नगई थाना बबुरी पर तीन, इमरान पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी बसाढ़ी थाना चकिया पर एक, सुनिल कुमार बियार पुत्र राजकुमार बियार निवासी लालपुर थाना चकिया पर एक, सूरज कुमार पुत्र रामराज निवासी ग्राम शाहपुर थाना चकिया पर एक, रामबालक पुत्र राजकुमार निवासी बरहुआ थाना चकिया पर एक, मोहित उर्फ मनोहर पुत्र टेगन अली निवासी ग्राम पिपरिया थाना चकिया पर एक, पिन्टू उर्फ परमहंस पुत्र विदेशी निवासी गायघाट थाना चकिया पर एक, जहांगीर पुत्र इन्तजार धुनिया निवासी ग्राम बसाढ़ी थाना चकिया पर एक मुकदमा दर्ज है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights