17.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

UP Board Exam:वाइस रिकार्ड संग सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा

- Advertisement -



चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीका फुंडे की अध्यक्षता में बुधवार को महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापकों बैठक हुई। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जनपद में कुल 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए जनपद में पांच जोन एवं 11 सेक्टर में बांटा गया है।
इस दौरान डीएम ने कहा कि हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से प्रारम्भ होकर 09 मार्च को समाप्त होगी। शासन के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा को नकल विहीन, शान्तिपूर्ण, शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने के दृष्टिगत सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट व केन्द्रवार सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। परीक्षाओं के शांन्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु धारा-144 लागू किया जा चुका है। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का शस्त्र एवं मोबाईल फोन अथवा ऐसे इलेक्ट्रानिक संयन्त्र जिससे अनुचित साधन प्रयोग की आशंका हो आदि लेकर परीक्षा परिधि में आने की अनुमति न दी जाय। इसके अलावा फोटो कापी मशीन की दुकान 100 मीटर की परिधि में परीक्षा के दौरान बंद रहेंगे। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

कहा कि सभी जोन मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर में पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तरदायी होगें तथा परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने हेतु परीक्षा केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्रों के सीलबंद पैकेट, केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट संयुक्त रूप से प्राप्त कर परीक्षा केंद्र पर बने स्ट्रांग रूम में स्थापित डबल लॉक की आलमारी में सुरक्षित रखकर सील बन्द कराएगें। जिला विद्यालय निरीक्षक तथा उप जिलाधिकारी से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे डीवीआर सही तरह से चले इसका आप विशेष ध्यान दें। इसके अलावा शौचालय प्रकाश व्यवस्था पेयजल फर्नीचर बाउंड्री वॉल बैठने की समुचित व्यवस्था कराया जाए।पुलिस अधीक्षक डॉ अनील कुमार ने बताया कि विद्यालय में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस अभिरक्षा में रखवाया जाएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights