Chandauli : Samajwadi PDA जन पंचायत का आयोजन मुगलसराय विधानसभा के बखरा गाँव में किया गया। इस दौरान बुजुर्गों व महिलाओं को कंबल वितरित किया गया। इस दौरान मुगलसराय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देश के इकलौते नेता हैं, जो समाज के उपेक्षित वर्गों, गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं। जबकि सत्ताधारी भाजपा संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है। कहा कि बीजेपी देश को गुलामी की ओर ले जाना चाहती है।
इस दौरान हाजी परवेज अहमद जोखू ने कहा कि कहा कि पीडीए की आबादी 100 में 85 प्रतिशत है। इसे जातियों में बांटकर और आपसी नफरत फैलाकर सत्ता के प्रतिष्ठानों से दूर करने का प्रयास सदियों से किया जा रहा है। भारतीय संविधान सबको बराबरी का हक देता है। संविधान को भाजपा से सख्त खतरा है। इसे समाजवादी पार्टी ही बचा सकती है।विधानसभा अध्यक्ष तस्लीम अंसारी ने कहा कि कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना के माध्यम से कमजोर वर्गों को उनका संवैधानिक अधिकार एवं प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए पीडीए को एकजुट कर रही है। इस दौरान लालमन पटेल, वीजेंद्र पटेल, संजय प्रधान, डा.किशन, बिरहा गायक राजू, शिवशंकर मंगल, महेश, गोविंद, शिवकुमार, शिव, भानु, अंकित, राहुल मौजूद रहे। अध्यक्षता लालबहादुर पटेल व आयोजन साजन पटेल बीटीसी, संचालन चन्द्रभानु यादव ने किया।