8.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

UP Govt Smartphone Scheme: शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही सरकार

- Advertisement -

लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में Smartphone वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chahaniya: लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन UP Govt Smartphone Scheme के तहत किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती, बाबा कीनाराम और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक लोकनाथ सिंह के स्मृति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर 447 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया। अतिथियों का अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह देकर डायरेक्टर अमृत प्रकाश सिंह व प्रबंधक धनंजय सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान प्रबंधक धनंजय सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार युवा छात्र-छात्राओं की शिक्षा को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। सरकार छात्रों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन प्रदान कर रही है। सार्थक रूप से इसका उपयोग किया जाय तो आप सभी छात्र छात्राएं बहुत कुछ सीख सकते हैं। कहा कि आप सभी जानते हैं आज के दौर में शिक्षा प्रदान करने के तरीके आधुनिक हो गए हैं।

कोरोना काल के दौरान भी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई थी। ऐसे में कई छात्र, छात्राएं है जो टेबलेट या स्मार्टफोन उपलब्ध ना होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त नही कर पाए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ’यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना’ लांच की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को निशुल्क टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्रदान किए जा रहे हैं। ऐसे सभी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रेमचंद्र पांडेय, अभय कुमार पीके, हृदय नारायण तिवारी, धीरेंद्र राय, अवधेश सिंह, भृगुनाथ पाठक, संजय सिंह, सर्वेश शर्मा, विवेक सिंह, गोलू सिंह, मुकेश साहनी आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रबंधक धनंजय सिंह व संचालन विनय कुमार सिंह ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights