चंदौली। नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर दो शास्त्री नगर स्थित किड्स सिटी स्टार कान्वेंट स्कूल में सोमवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील यादव गुड्डू व पूर्व भूमि संरक्षण अधिकारी रामकेश सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील यादव गुड्डू ने कहा कि विद्यालयों में होने वाले संस्कृति आयोजन से बच्चों में पढ़ाई के साथ अन्य प्रतिभाएं उभर कर सामने आती है। प्रतिभाओं के दम पर बच्चे बड़ी सफलताएं अर्जित कर सकते हैं। बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा खेद कूद में भी ध्यान देना चाहिए। जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहें।
अभिभावकों को भी अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए। पूर्व भूमि संरक्षण अधिकारी रमकेश सिंह यादव ने कहा कि विद्यालयों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर बच्चे को प्रतिभाग करना चाहिए। मेरी शुभकामना है कि विद्यालय रोज़ नये आयाम स्थापित करें। और यहां के बच्चे जनपद और प्रदेश का अपना नाम रोशन करें। इस दौरान ओमप्रकाश यादव, राम सेवक यादव, जय प्रकाश, सौरभ कुमार,सचिन कुमार, सत्यम, सुभम,आदित्य, आंसी आदि मौजूद रहे।