Chandauli: चंदौली सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर नहर पुलिया के पास से मैजिक वाहन से आठ गोवंश बरामद किया। वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया। मवेशियों को वध के लिए बिहार ले जाया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने पशु तस्करों, अवैध शराब तस्करों व शातिर अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में नवहीं चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मी नवहीं पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक मैजिक वाहन पर गोवंशों को लादकर वध के लिए चुनार (मिर्जापुर) की तरफ हाइवे से भगवानपुर मोड़ होते हुए नवहीं पुलिया के रास्ते चांद बिहार को ले जाने वाला है। इसपर पुलिस टीम ने भगवानपुर मोड़ पर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद सामने से मैजिक वाहन आते हुए दिखाई दिया। पुलिस रोकने का इशारा करने पर भागने लगा। इस दौरान मैजिक अनियंत्रित होकर पुलिया में टकरा गया। मैजिक में सवार ड्राइवर व सह कर्मी नहर में कूदकर भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़ा गया तस्कर बिहार भभुआ कैमूर जिले के चांद थाने के शहवाजपुर निवासी बाठे उर्फ कमलेश बिंद के विरुद्ध गोवध अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी, सूरज सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, अखिलेश सिंह शामिल रहे।