Chandauli के लोगों का 27 फरवरी को खत्म हो जाएगा 27 वर्षों का लम्बा इंतजार
Chandauli: चंदौली जनपद न्यायालय के निर्माण को लेकर 27 वर्षों से चल रहा इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। 27 फरवरी को चंदौली मॉडल कोर्ट के निर्माण के टेंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। Planning Department UP ने Chandauli Model Court में 37 कोर्ट रूम के निर्माण के लिए कुल 511 करोड़ रुपये का स्टीमेट तैयार किया है, जिसकी निविदा 27 फरवरी को खोली जाएगी। यूपी प्लानिंग डिपार्टमेंट के मुताबिक न्यायालय निर्माण कार्य को 18 माह में पूर्ण करना होगा।
विदित हो कि जनपद सृजन के बाद चंदौली में न्यायालय निर्माण को लेकर स्थानीय अधिवक्ताओं व आमजन ने लम्बी लड़ाई लड़ी। 27 वर्षों के लम्बे इंतजार व कड़े संघर्ष के बाद 27 फरवरी को न्यायालय निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। ऐसे में उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही न्यायालय निर्माण कार्य का कभी भी शिलान्यास हो सकता है। साथ ही उसके निर्माण कार्य को पंख लगने की भी पूरी उम्मीदें जताई जा रही है। यह खबर उन तमाम अधिवक्ताओं और चंदौली के स्थानीय लोगों के लिए खुशखबरी है, जिन्होंने न्यायालय निर्माण को लेकर संघर्ष किया, आंदोलन किए और लम्बे समय तक सत्ता-शासन की खिलाफत की।
खासकर चंदौली के अधिवक्ता, जिन्होंने समय-समय पर शासन-प्रशासन को उनके दायित्वों व कर्तव्यों का बोध कराया और जरूरत पड़ने पर आंदोलन, धरना-प्रदर्शन के जरिए अपने विरोध से भी वाकिफ कराया। यही वजह रही कि जिला न्यायालय निर्माण को लेकर आंदोलन की अलख कभी नहीं बुझी। हाल के महीनों में जिला एवं न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रतिकार को प्रदर्शित किया और सत्ता-शासन और प्रशासन के समक्ष मजबूती के खड़े हो गए। मामले को स्थानीय स्तर पर नजर अंदाज किया गया तो आंदोलन की अलख को वाराणसी होते हुए लखनऊ के रास्ते दिल्ली तक पहुंचाने का काम चंदौली के पदयात्री अधिवक्ताओं ने किया, जिसमें उन्होंने एक माह से अधिक का अपना कीमती समय चंदौली के विकास को समर्पित कर दिया।