Chandauli: विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला बुधवार को सदर ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया। इसका शुभारम्भ बीडीओ रक्षिता सिंह एवं राजकीय आईटीआई रेवसां के कार्यदेशक आनन्द श्रीवास्तव ने किया। रोजगार मेले में कुल 230 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें आठ प्रतिष्ठित कम्पनियों ने 127 अभ्यर्थियों का चयन कर जॉब आफर प्रदान किया।
राजकीय आईटीआई रेवसां के कार्यदेशक आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस क्रम में द्वितीय चरण का रोजगार मेला सदर ब्लाक सभागार में हुआ। मेले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन,दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं आईटीआई के 230 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मेले में आठ प्रतिष्ठित कम्पनियों ने भाग लेते हुए कुल 127 अभ्यर्थियों का चयन कर जाब आफर प्रदान किया गया। वहीं प्रतिभागी अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी रोजगार मेला 17 फरवरी को विकास खण्ड चहनिया परिसर में आयोजित होगा। इस मौके पर अमित कुमार श्रीवास्तव, आकांक्षा सिंह, शशिकान्त सिंह, जयानन्द यादव आदि उपस्थित रहे।