पड़ाव। पुलवामा हमले की 5वीं बरसी पर बुधवार को पड़ाव चौराहा स्थित दीनदयाल उपवन से शहीद अवधेश यादव के घर के रास्ते बहादुरपुर पंचायत भवन तक रैली निकाली गई। खराब मौसम और सरस्वती पूजा के कारण इस वर्ष के तिरंगा यात्रा में शुरू में संख्या काफी कम रही, लेकिन देखते ही देखते बड़ी संख्या में इस यात्रा में लोग शामिल होते गए।
यात्रा की शुरुआत दीनदयाल उपवन में राष्ट्रगान से हुई। पड़ाव चौराहे से शुरू होकर शहीद अवधेश यादव के घर से होते हुए बहादुरपुर स्थित खलिहान में संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा के समापन से पूर्व सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। सर्वप्रथम शहीद के पिता हरकेश यादव ने अपने पुत्र को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से श्रद्धांजली दी। अवधेश यादव के पिता हरकेश यादव ने बताया कि अवधेश की पत्नी शिल्पी यादव को राजस्व विभाग में नौकरी मिली। शहीद अवधेश के छोटे भाई बृजेश कुमार को सरकारी नौकरी का किया वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ। वहीं और भी कई वादे सरकार व उनके अधिकारियों की ओर से किए गए थे, जिसे पूरा नहीं किया गया। तिरंगा यात्रा में पूर्व प्रधान वीरेंद्र यादव, रवि चौधरी, सुशील सिंह, धर्मराज पटेल, आशीष यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।