चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नाकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 332 छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किया। केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को गिनाया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं भविष्य के लेकर काफी गंभीर है। भारत सरकार और प्रदेश सरकार की गारंटी है कि सभी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन के माध्यम से पढ़ाई के लिए अच्छी सुविधा दी जाए। इसी कड़ी में सरकार की ओर से स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है इसका उपयोग छात्राएं अपने जीवन की तरक्की में करें। छात्रों को स्मार्टफोन मिले हैं वह इसका दुरुपयोग ना करें और लगन लगाकर शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़े, ताकि गांव अपने शहर का नाम रोशन करें। इस दौरान 232 पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के साथ ही 50 लाल बहादुर शास्त्री मुगलसराय और 50 सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्रों को स्मार्टफोन दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टिकरा फुंडे, डा. प्रवीण कुमार, डा. सुकृति मिश्रा, डा.रितु खरवार, डा.संजीव, डा.अरविंद, डा.कन्हैयालाल, डा.कुसुम, डा. दिलशाद, डा.पवन कुमार उपस्थित रहे।