सकलडीहा इंटर और पीजी कॉलेज में दूसरे दिन हुई पुलिस की परीक्षा
Sakaldiha: पुलिस परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा छुटने के बाद सकलडीहा में पहली बार पड़ाव चौराहा की तरह एक घंटे तक जाम की स्थिती बना रहा। स्थानीय पुलिस प्रशासन की उपेक्षा के कारण एम्बुलेंस से लेकर राहगीर सड़क पर कराहते रहे। गली गुचे से होकर बाइक सवार वाले निकलकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। वही एसडीएम अनुपम मिश्रा व सीओ रघुराज परीक्षा को लेकर पूरे दिन परीक्षा सेंटरों पर भ्रमण करते रहे। इस दौरान सहज केन्द्र से लेकर फोटो स्टेट की दुकानें शाम तक बंद रही।
सकलडीहा इंटर कॉलेज और सकलडीहा पीजी कॉलेज में पुलिस परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। सुबह की पानी की परीक्षा छुटते ही सकलडीहा अलीनगर तिराहा से लेकर सधन तिराहा और डा. आम्बेडकर तिराहा व बाजार की सभी मार्ग एक किलो मीटर के अंदर बड़ी वाहनों के कारण जाम होगयी। जाम के कारण राहगीर से लेकर स्कूल बच्चे और एम्बुलेंस कर्मी व मरीज कराहते रहे। यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त होने पर लोग पुलिस प्रशासन को कोसते हुए नजर आये। काफी देर बाद पहुंची कोतवाली पुलिस किसी तरह जाम से लोगों को निजात दिला पाया। परीक्षार्थियों ने पीकेट पर पुलिस कर्मियों के मौजूद नही होने व बड़ी वाहनों रोक नही होने पर कोसते रहे।
खुचमा और भोजापुर रेलवे क्रासिंग पर लगी लंबी कतार
परीक्षा छूटने के बाद गेट बंद होने के कारण भोजापुर व खुचमा रेलवे स्टेशन पर भी लम्बी लाइन लगी रही। इस दौरान गेट मैन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे क्रासिंग पर पुलिस सुरक्षा की मांग किया है।