8.6 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

औद्योगिक पहचान प्राप्त करने की ओर अग्रसर Chandauli: Dr. Mahendra Nath Pandey

- Advertisement -

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 का गुलाब कोठी में हुआ आयोजन

Chandauli: ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 का आयोजन होटल गुलाब कोठी में सोमवार को किया गया। मुख्य अतिथि सांसद एवं केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार महेन्द्र नाथ पाण्डेय तथा विशिष्ट अतिथि विधायक रमेश जायसवाल उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे द्वारा किया गया। इस अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। पीएम द्वारा उक्त कार्यक्रम में 10 लाख करोड़ की 14 हजार औद्योगिक परियोनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसके द्वारा 34 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हो रहे है।

Hotel Gulab Kothi में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि Dr. Mahendra Nath Pandey
Hotel Gulab Kothi में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि Dr. Mahendra Nath Pandey

मुख्य अतिथि महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि आकांक्षी जिला चन्दौली में विकसित हो रहे रेल नेटवर्क, जल परिवहन, नेशनल हाईवे, बेहतर कानून व्यवस्था, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि के कारण धान का कटोरा कहे जाने वाला चन्दौली आज औद्योगिक पहचान की ओर अग्रसर है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत एमओयू हस्ताक्षर करने वाले उद्यमी बधाई के पात्र है। डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने 57 निवेशकों को सम्मान पत्र, मोमेन्टो तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। जनपद चन्दौली में डेयरी, पैकेजिंग वाटर, सौर ऊर्जा, तकनीकी एवं मेडिकल शिक्षा, प्लास्टिक, आयरन, सीमेंट आदि उद्योंग क्षेत्रों में रूचि लेकर 278 उद्यमियों ने लगभग धनराशि 39347 करोड़ से अधिक के निवेश कर लगभग 55861 लोगों को रोजगार के अवसर पैदा किये है। चन्दौली पिछड़ा जनपद होने के बावजूद भी निवेश में पहले स्थान पर है। कार्यक्रम में तकनीकी सत्र के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा औद्योगिक नितियों तथा उनके प्रोत्साहन के ऊपर प्रकाश डालते हुए उद्यमियों को इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया गया। जनपद चन्दौली से जीबीसी लखनऊ में 10 करोड़ से ऊपर 15 निवेशक प्रतिभाग कर रहे है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights