चंदौली। सदर ब्लाक क्षेत्र के बिसौरी गांव में स्थित गणपति पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने माँ सरस्वती पर दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया। इस दौरान बच्चों ने स्टेज पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक मंच कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्यातिथि विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना चाहिए। इससे बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है। और यही बच्चे देश व विदेश में अपना नाम रौशन करते हैं। संजय सिंह बबलू ने कहा कि बच्चे को पढ़ाई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ खेल कूद में भी चढ़ बढ़ कर हिस्सा लेना करना चाहिए। जिसे तन और मन दोनों स्वास्थ्य रहता है।
मुख्यातिथि ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, स्कूल के संस्थापक भुनेश्वर सिंह,शिवा जी सिंह,प्रभुनारायण सिंह, जगत तिवारी,रिंटू सिंह,ओमप्रकाश सिंह, जितेंद्र पांडेय,अभिमन्यु सिंह, धीरज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।