चंदौली। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान में मंगलवार को चकिया पुलिस ने मूर्ति स्थापना व पूजा के नाम अवैध वसूली करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार 151 में चालान कर दिया।
पुलिस ने बताया कुण्डा हेमैया के पास नौगढ़ चकिया- राजमार्ग पर रस्सी लगाकर अवैध रूप से वाहनो को रोककर तीन युवक चन्दा मांग रहे थे। जिससे आने जाने वाले लोगो मे काफी परेशानी उत्पन्न हो रहा थी। तथा लोगो से चंदा न देने पर तू-तू मैं-मैं पर उतारू हो रहे थे। जिनके सूचना पर पुलिस ने उक्त युवकों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई और 151में मुकदमा पंजीकृत कर चालान दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति एसएसआई धर्मेंद्र शर्मा, राहुल कुमार,मौजूद रहे।