Dhanapur: सांसद खेल स्पर्धा ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को अमर वीर इण्टर कालेज के मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक सैयदराजा सुशील सिंह एवं ब्लाक प्रमुख अजय सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा निखारने के लिए ग्रामीण स्तर की तरह की प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहूंगा। उनकी प्रतिभा और खेल को निखारने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा कई ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण स्तर पर चलाए जा रहे हैं जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में कमलेश प्रथम और बालिका वर्ग में पलक यादव को प्रथम स्थान। 200 मीटर के बालक वर्ग में विशाल राय प्रथम और बालिका वर्ग में पलक यादव प्रथम। चार सौ मीटर बालक वर्ग में बालेश्वर बिंद प्रथम और बालिका वर्ग में सोनी कुमारी प्रथम।आठ सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग ने बालेश्वर बिंद प्रथम और बालिका वर्ग सोनी कुमारी को पहला स्थान प्राप्त हुआ। वालीबाल बालक वर्ग में जनौली विजेता रहा जबकि बालिका वर्ग में बसगांवा की टीम विजेता रही। कबड्डी बालक वर्ग में देउवापुर और बालिका वर्ग में बसगांवा की टीम विजेता रही। इस दौरान खंड विकास अधिकारी विजय कुमार, जितेंद्र पांडेय, कमलाकांत मिश्र, दयाल सरन श्रीवास्तव, हृदय नारायण तिवारी, सत्यवान मौर्या, सौरभ सिंह, राजन यादव, रजनीश पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।