दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय में 101 विद्यार्थियों को मिला स्मार्टफोन
Saidraja: क्षेत्र के छत्रपुरा गांव स्थित श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय में बुधवार को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्रों में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि Rajya Sabha MP व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह ने 101 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किया। बता दे कि श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय में शास्त्री की कक्षा में अध्यनरत 6 छात्रों को स्मार्टफोन तथा महाविद्यालय में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्यनरत 95 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन विपरीत किया गया, जिसमें 45 बालिकाएं छात्राएं एवं 56 छात्र सम्मिलित रहे।
राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण के तहत वितरित स्मार्ट फोन से बच्चों को पढ़ाई करने में सहूलियत मिलेगी। इसका उपयोग कर छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकते हैं। कहा कि विद्यार्थी स्मार्टफोन का इस्तेमाल लर्निंग को स्मार्ट बनाने में करें। कल्याणपुर के ग्राम प्रधान गौतम तिवारी उर्फ विशाल तिवारी व ग्राम सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह को ग्राम सभा की ओर से स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया और उन्होंने कल्याणपुर ग्राम सभा को गोद लेने की बात कही। कार्यक्रम के समापन के दौरान विद्यालय के प्रबंधक अश्वनी मिश्रा एवं व्यवस्थापक विनय तिवारी द्वारा विद्यालय के लिए एक भवन निर्माण करने की बात कही गई जिस पर उन्होंने सहमति जताते हुए आश्वस्त किया। इस मौके पर धानापुर के पूर्व प्रमुख देवेंद्र सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बीरेंद्र जायसवाल, मीडिया प्रभारी शिवराज सिंह, दुर्गा दत्त तिवारी, बंशीधर द्विवेदी, रजनीश कुमार पांडेय, किरण तिवारी, ज्योति पांडेय मौजूद रहे।